Events

डॉ. अरविन्द दुबे जी की प्रथम पुण्यतिथि ( 22-अगस्त-2025) पर उनको श्रद्धांजलि
🌸🙏 डॉ. अरविन्द दुबे जी की प्रथम पुण्यतिथि ( 22-अगस्त-2025) पर उनको श्रद्धांजलि 🙏🌸
(Sir, एक जाने-माने नेत्र रोग विशेषज्ञ और समाजसेवी थे। उनके द्वारा लाखो मरीजों के नेत्र रोगों का इलाज किया गया । उन्होने आईटीएम हॉस्पिटल की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वे गांधीवादी विचारों के समर्थक थे और हमेशा शांति, सेवा और मानवता के पक्ष में खड़े रहे। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है, और उनकी यादें हमेशा हमारे दिलों में बनी रहेंगी।)
उनकी स्मृति में आईटीएम हॉस्पिटल आयोजित कर रहा है
विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर
💰 ₹500 की जांचें बिल्कुल निःशुल्क:-
1. हिमोग्लोबिन टेस्ट
2. ब्लड शुगर टेस्ट
3. यूरिन टेस्ट
4. ईसीजी टेस्ट
5. नेत्र परीक्षण
⚡ विशेष डिस्काउंट ⚡
🔹 अल्ट्रासाउंड → ₹750 ❌ ₹250 ✅
🔹 एक्स-रे → ₹750 ❌ ₹50 ✅
🕙 समय – सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक
📌 विशेष सुविधाएँ
1. आयुष्मान कार्ड धारकों का निःशुल्क इलाज
2. विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श
3. मोतियाबिंद ऑपरेशन निःशुल्क
📍 स्थान:- एनएच-75, सिथौली, झाँसी रोड, ग्वालियर, म.प्र.
WhatsApp Chat